औरंगाबाद।पुलिस ने हत्याकाण्ड का किया सफल उद्भेदन दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।दिनांक-31.03.2023 को कासमा थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि ग्राम-पिछुलिया निवासी ब्रह्मदेव भुईया की अज्ञात अपराधियों द्वारा हात्या कर दी गई है।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कासमा थानाध्यक्ष द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया था।
FSL टीम एवं डॉग स्क्वॉड टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई थी तत्पश्चात उक्त शव का पंचनामा तैयार कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया था।इस संदर्भ में मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।काण्ड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में अनु०पु०पदा० सदर-2 (मदनपुर) के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर अभियुक्तों की
गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक-06.05.2025 को गठित SIT द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर बिरेन्द्र भुईयां,रंजीत भुईयां को विधिवत गिरफ्तार किया गयागिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि अभयुक्त बिरेन्द्र भुईयां के पिता की मृत्यु चेचक के कारण हो गई थी परंतु बिरेन्द्र भुईया सहित परिवार वालों को शंका थी कि झाड़-फूक
का कार्य करने वाले मृतक ब्रह्मदेव भुईया के द्वारा जादू टोना किया गया था जिसके कारण इनके पिता की मृत्यु हो गई थी इसी जादू टोना की शंका में बिरेन्द्र भुईया ने अपने ममेरे भाई रंजीत भुईया के साथ योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है पुलिस के द्वारा अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।