औरंगाबाद में परीक्षार्थियों को लेकर जा रही एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से उस पर सवार सात परीक्षार्थी घायल हो गई। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में कराया गया। मगर दो परीक्षार्थियों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हे वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना बुधवार की शाम एनएच 19 पर कुसहा मोड़ के समीप की है। घायल परीक्षार्थियों में कुसहा गांव निवासी यदुनंदन यादव की पुत्री प्रीती कुमारी, योगेश यादव की पुत्री ईशा कुमारी, मुनारिक यादव की पुत्री रूपा कुमारी, सरयू यादव के पुत्री प्रिया कुमारी तथा छोटी कुमारी, योगेश यादव की पुत्री खुशी कुमारी, ब्रजेश सिंह की पुत्री निक्की कुमारी शामिल है।
बताया जाता है कि सभी परीक्षार्थी औरंगाबाद शहर के अनुग्रह इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर वापस ऑटो रिजर्व करके घर लौट रही थी। लेकिन जैसे ही ऑटो चालक ने कुसहा गांव जाने के लिए मोड पर ऑटो को टर्न वैसे ही वह अनियंत्रित होकर पलट गई।
ऑटो पलटने के बाद चालक फरार हो गया। जो मदनपुर के ही हाजीपुर का रहने वाला बताया जाता है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी और आनन फानन में सभी परीक्षार्थियों को इलाज के लिए मदनपुर लाया गया जहां से दो को रेफर कर दिया गया।