अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने निकाला डिसलेक्सिया जागरूकता मार्च 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में विद्यालय के प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह एवम समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ गंगाधर महतो के नेतृत्व में शनिवार को अक्टूबर माह में मनाए जानेवाले डिस्लेक्सिया माह के अंतर्गत बच्चों ने जागरूकता मार्च निकाला।

- Advertisement -
Ad image

संध्या 5 बजकर 45 मिनट पर पूरी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को यह जानकारी दी गई कि डिस्लेक्सिया एक अदृश्य दिव्यांगता है जिसके अंतर्गत बच्चे का लर्निग एबिलिटी प्रभावित हो जाता है। इस बीमारी की समस्या से बच्चों के अभिभावक बेखबर होते हैं।

क्योंकि इससे ग्रसित बच्चों को कोई लेटर या तो दिखते नहीं है या फिर उल्टे दिखते है जिसे मस्तिष्क प्रोसेस नही कर पाता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एपीओ गंगाधर महतो ने कहा कि ऐसे बच्चों को पेरेंट्स एवम शिक्षकों को समझने एवम उनका समर्थन करने की जरूरत है। आरंभ में ही पहचान कर ऐसे बच्चों को साइकोलॉजिस्ट एवम एक्सपर्ट टीचर्स के संपर्क से जल्दी ठीक किया जा सकता है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

डिस्लेक्सिया जागरुकता मार्च में बच्चों ने नारा “डिस्लेक्सिया शब्दों से संघर्ष है, सपनों से नहीं” लगाकर आमलोगों में समझ विकसित किया। इस मार्च में प्रखण्ड संसाधन शिक्षक राकेश कुमार,योगेंद्र कुमार, मंजू कुमारी, सतेन्द्र चौधरी एवम अर्जून सिंह सम्मिलित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page