प्रत्येक प्रखंड से भी एक एक प्रधानाध्यापक हुए सम्मानित
औरंगाबाद।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को बिहार के शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता ने सम्मानित किया है ।प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के द्वारा अनुग्रह मध्य विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य एवम शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग करने के लिए जिला प्रशासन ने इनके नाम की अनुशंसा की थी।
प्रत्येक प्रखंड से एक एक प्रधानाध्यापक को चिन्हित किया गया था ।औरंगाबाद से उदय कुमार सिंह के अतिरिक्त बारून से दीपक कुमार,देव से अजय पाठक,गोह से अमरेंद्र कुमार,हसपुरा से जितेंद्र कुमार,रफीगंज से उमा प्रसाद,दाउदनगर से अंबुज कुमार सिंह,नबीनगर से राजेंद्र यादव,मदनपुर से उमेश कुमार मिश्र, कुटुंबा से लाल मोहन प्रसाद,एवम ओबरा से रेणु कुमारी को भी उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मानित प्रधानाध्यापक लोगों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है एवम भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र और भी बेहतर करने को विश्वास दिलाया ।डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ने बताया कि सभी ने अपने अपने प्रयासों से एवम समुदाय की भागीदारी से विद्यालय के विकास को नया आयाम दिया है ।जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने पुरस्कृत शिक्षकों को शुभकामनाएं दिए एवम कहा कि सम्मान और बेहतर करने को प्रेरित करता है।