औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने स्वर्गीय महेश नारायण सिंह पुस्तकालय एवम वाचनालय का लोकार्पण किया ।
विदित है कि विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के पहल पर अनुग्रह मध्य विद्यालय के पुरातन छात्र रहे केनरा बैंक के वरिष्ठतम अधिकारी राजेश कुमार सिंह के प्रयास से केनरा बैंक ने पुस्तकालय एवम वाचनालय को तैयार किया गया है ।
जिलाधिकारी, डीईओ संग्राम सिंह डीपीओ दयाशंकर सिंह, रवि रौशन, भोला कुमार कर्ण एवम प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किये !
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों को अपनी बेसिक एजुकेशन बेहद गंभीरता से पूरा करने की सलाह दी । बच्चें अपनी अभिरुचि के अनुरूप अपना कैरियर चुनने के लिए आरभिक वर्गों से ही सचेत रहे एवं शिक्षक भी इसमें मदद करें !बच्चों को पुराने गुरुकुल जैसा संस्कार को भी भूलना नहीं चाहिए।
लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए जिलाधिकारी ने प्रेरित किए एवम बिहार सरकार के ३५ फीसदी आरक्षण को प्राप्त कर अच्छे संस्थानों में नामांकन लेने का सुझाव दिए !आईआईटी जैसे संस्थानों में भी लड़कियों को अच्छा ट्रेड मिल सकता है।
डीईओ संग्राम सिंह ने जिलाधिकारी के दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को जिले के सभी स्कूलों में लागू करने की बात कही।प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अनुग्रह स्कूल के गौरवपूर्ण रहे इतिहास एवम उपलब्धियों से अवगत कराया एवं विश्वास दिलाया कि पुस्तकालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक साबित होगा ।
जिलाधिकारी राष्ट्रीय युवा दिवस एवम स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि भी अर्पित किए एवं बच्चों को शुभकामनायें दिये ।