औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री बिहार विभूति डा अनुग्रह नारायण सिन्हा की पुण्यतिथि मनाया ।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि अनुग्रह बाबू के जीवन काल में ही वर्ष 1936 में इस विद्यालय की स्थापना महेश बाबू ने उनके नाम पर किया था ।बच्चों को अनुग्रह बाबू के बारे में विस्तार से बताते हुए हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने कहा कि वह बहुत ही कुशाग्र बुद्धि के थें, कोलकाता विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी करने के उपरांत भागलपुर स्थित टीएनबी कॉलेज में अध्यापन कार्य किए ।
तदोपरांत पटना हाइ कोर्ट में वकालत करने के क्रम में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह में सहचर रहे और दोनों एक दूसरेबस काफी प्रभावित हुए ।गांधीजी ने अनुग्रह बाबूबको अपनी जीवनी में बेजोड़ संगठनकर्ता बताया ।संविधान सभा के सदस्य रहे और आजादी के उपरांत बिहार के प्रथम उप मुख्यमंत्री के रूप में अनुपम कार्य कर बिहार विभूति बने लेकिन पद पर रहते ही 5 जुलाई को उनका देहांत हो गया ।
पुण्यतिथि के अवसर पर हेडमास्टर,शिक्षक सहित सभी बच्चों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए एवं उनके अवदान के लिए भावपूर्वक स्मृत किया। पुण्यतिथि समारोह के उपरांत सभी बच्चों ने अनुग्रह बाबू के महान व्यक्तित्व पर निबंध लिखा। तत्पश्चात बेहतर निबंध लिखनेवाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया।