अपनी उपलब्धियां को लेकर डॉ.आशुतोष कुमार प्रमंडल स्तर पर लगातार सातवीं बार पुरस्कृत 

2 Min Read
- विज्ञापन-

उपलब्धियों का बनाया कीर्तिमान 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान पूरे प्रमंडल में परिवार नियोजन ऑपरेशन की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों को लेकर जिले के चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार को लगातार सातवीं बार पुरस्कृत किया गया.विदित हो कि मगध प्रमंडल में सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन के लिए गया में आयोजित पुरस्कार समारोह में डॉ आशुतोष कुमार, कुटुम्बा के पूर्व प्रभारी डॉ नागेंद्र प्रसाद सिंहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देव की एएनएम संगीता कुमारी एवं कुटुंबा प्रखंड के चिल्हकी की

आशा कार्यकर्ता आशा कुंवर को वित्तीय वर्ष में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया है.इस विषय को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. किशोर कुमार, डीपीएम मो. अनवर आलम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला संचारी एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन, जिला लेखा प्रबंधक मो. अफ़रोज़ हैदर, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, डीसीएम आनंद प्रकाश, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अधिकारी अविनाश कुमार वर्मा सहित जिले के तमाम स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं कर्मियों द्वारा पुरस्कृत चिकित्सकों एवं कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है तथा जिले की उपलब्धि को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हर्ष व्याप्त है.उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 के माह

जनवरी से दिसम्बर 2024 तक परिवार नियोजन कार्यक्रम के अर्न्तगत स्थायी एवं अस्थायी साधनों के उत्कृष्ट सेवा प्रदाताओं चिकित्सक, एएनएम, आशा इत्यादि को प्रतिवर्ष पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाता है. इस क्रम में मगध प्रमंडल स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में यह पुरस्कार जिले के सेवा प्रदाताओं को दिया गया.

Share this Article

You cannot copy content of this page