दामाद के साथ शिक्षिका बेटी का बैंक में खाता खुलवाने जा रही आशा कार्यकर्ता को हाईवा ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। अंबा थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के समीप मंगलवार के अपराह्न अनियंत्रित हाईवा ने एक आशा कार्यकर्ता को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान झारखंड के डाल्टनगंज जिले के पथरा गांव निवासी गुप्तेश्वर सिन्हा की पत्नी अनीता देवी (47 वर्ष) के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता कुटुंबा रेफरल अस्पताल में आशा के रूप में कार्यरत थी और यहां दधपा गांव अपने बच्चों के साथ मायके में रहती थी। अनिता के चार बच्चे है जिनमे दो बेटा और दो बेटी है। उसने छह माह पहले ही अपनी बड़ी बेटी प्रिया की शादी गया जिले के डोभी निवासी नितेश कुमार से की थी।

अनिता की बेटी प्रिया ने बीपीएससी से शिक्षक की परीक्षा पास की थी और अपने पति के साथ दधपा गांव आई थी और आज अपनी मां एवं पति के साथ बाइक पर सवार होकर बैंक में अपना खाता खुलवाने जा रही थी। जैसे ही बाइक पीएनबी के पास पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अनीता सड़क पर गिर पड़ी और हाईवा ने उसे रौंद दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हादसे की सूचना पर पहुंची अंबा थाना पुलिस ने खदेड़कर हाईवा चालक को पकड़ते हुए हवाई को जब्त कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया। अनिता देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।

Share this Article

You cannot copy content of this page