औरंगाबाद।लोक आस्था एवं लोक उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ के लेकर बिहार के कोने कोने में लोग अपने अपने तरीके से सेवा में जुट हुए हैं। वही भगवान भास्कर की नगरी देव में पिछले 11 वर्षों से फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन द्वारा छठ व्रतियों के लिए निशुल्क ऑटो परिचालन की शुरुआत कर एक मिशाल कायम किया है। एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा बुधवार के पूर्वाह्न 11 बजे से इस
व्यवस्था की शुरुआत की गई। इस माध्यम से देश के कोने कोने से आ रहे छठ व्रतियों को निशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की गई हैं। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन द्वारा यह व्यवस्था औरंगाबाद देव रोड से सूर्य मंदिर तक की गई है। निशुल्क ऑटो परिचालन को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क ऑटो का परिचालन की शुरुआत की गई है। इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए पचास ऑटो की व्यवस्था की गई है। ड्रॉप गेट चार से सूर्य मंदिर तक छठ व्रतियों एवं उनके साथ आ रहे श्रद्धालुओं को निशुल्क ले जाने और लाने का काम करेंगे।यह व्यवस्था आज बुधवार से शुरू होकर गुरुवार की रात यानी की सांध्य
अर्घ्य की देर रात तक रहेगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा की शुरुआत वर्ष 2014 से की गई थी और आज 11 वां साल है। निशुल्क ऑटो परिचालन की व्यवस्था पाकर दूर दूर से आए छठ व्रती बेहद खुद हुए। गौरतलब है कि छठ मेला परिसर में गाड़ियों की भीड़ न हो इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा देव आ रहे वाहनों को सूर्य मंदिर से चार किलोमीटर पहले ही रोक दिया जा रहा है और यही से एसोसिएशन द्वारा निशुल्क ऑटो परिचालन की व्यवस्था की गई है।