औरंगाबाद जिले में 5 जोड़ों का कराया सामूहिक निकाह,शहर के कई गणमान्य लोगों ने दिया आशीर्वाद

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद में पिछले 12 वर्षों से मुस्लिम समुदाय के दीन परिवारों की बेटियों का सामूहिक निकाह करा रही सामाजिक संस्था “इस्लामी बढ़ते कदम” के द्वारा गुरुवार को शहर के मदरसा इस्लामिया मैदान में निशुल्क सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया। संस्था के संयोजक जहीर हसन आजाद एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अतहर हुसैन मंटू ने शाम चार बजे बताया कि मुस्लिम समुदाय के

- Advertisement -
Ad image

दीन परिवार की बेटियों के हाथ पीले कराने के पाक इरादों से इस वर्ष 12 वें सामूहिक निकाह बिहार झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से आए पांच जोड़ों का निकाह शहर के जामा मस्जिद के पेश इमाम व कई हजरत मौलाना शाहिद अनवर ने किया जिसके गवाह कमेटी की ओर से मोहम्मद इकबाल एवं फखरे आलम रहे। निकाह के बाद वर वधु को उनके जरूरत की सामग्री भी बतौर गिफ्ट की गई ताकि वे अपने घर गृहस्थी चला सकें। इस सामूहिक निकाह में आए शहर के

गणमान्य लोगों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की और कहा समाज के निर्धन परिवार के लिए संस्था एक अभिभावक के रूप में खड़ी होकर उनके सपनों को साकार कर रही है। जिसकी जितनी भी सराहना की जाय कम ही होगी। लोगों ने कहा कि संस्था के इस

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पहल से भ्रूण हत्याओं में कमी आएगी और बेटियों के पिता भी अपनी कन्याओं की शादी के चिंता से मुक्त होंगे। इस मौके पर सबों ने वार वधु को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share this Article

You cannot copy content of this page