औरंगाबाद के बमेंद्र,विजेता एवं अनीश को रक्तदान जागरूकता एवं सेवा के लिए यूपी के दुद्धी में किया गया सम्मानित 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।रक्तदान क्षेत्र में सेवा दे रहे औरंगाबाद क्षत्रिय नगर निवासी पथ प्रदर्शक संस्था के संस्थापक सह सचिव रक्तसेवक बमेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला स्तरीय रक्त योद्धा कमिटी हसपुरा के सचिव अनीश केसरी एवं संरक्षक विजेता पटेल को उत्तर प्रदेश के दुद्धिनगर में अंतरराष्ट्रीय रक्तक्रांतिवीर सम्मान से सम्मानित किया।

- Advertisement -
Ad image

रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता एवं क्रांति लाने एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए बमेन्द्र को एवं ग्रामीण क्षेत्र हसपुरा में रक्तदान का अलख जगाने,युवाओं को जागरूक कर रक्तदान कराने के लिए विजेता एवं अनीश को मैडल,प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिलांतर्गत दुद्धीनगर की संस्था प्रगति फाउंडेशन द्वारा द्वितीय अंतरराष्ट्रीय रक्तक्रांतिवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में भारत एवं नेपाल के अलग-अलग प्रांतों से आए रक्तसेवा में योगदान एवं सेवा के लिए 100 रक्तसेवकों एवं रक्त सेविकाओं को सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में बिहार, झारखंड,पश्चिम

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बंगाल,उड़ीसा,तेलंगाना, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,गुजरात,महाराष्ट्र सहित अठारह राज्यों एवं पड़ोसी देश नेपाल के रक्त सेवक एवं सेविकाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ने कहा की हौसला अफजाई के लिए देश एवं विदेश के रक्त सेवक एवं सेविकाओं को सम्मानित किया गया। कहा आपलोग समाज के धरोहर एवं युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

आपलोगों के द्वारा किया जा रहा जीवन रक्षक कार्य काफी सराहनीय है।रक्तसेवक बमेंद्र ने बताया कि रक्तदान ही एक ऐसी सेवा है जो निस्वार्थ रूप से किया जाता है। इस सम्मान का श्रेय पथ प्रदर्शक के सभी रक्तदाताओं को जाता है जिनके सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है।

औरंगाबाद की चर्चित स्वयंसेवी संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह लगातार रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक कर उनसे रक्तदान कराते हैं।इस अवसर पर स्थानीय रक्तदाता सहित भारत और नेपाल के सैकड़ों रक्तसेवक एवं संस्था के परिवार

उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page