औरंगाबाद मंडल कारा के एक 50 वर्षीय बंदी की मौत शुक्रवार की देर शाम हो गई.मृतक बंदी की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव निवासी अरविंद राम के रुप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद राम पर पूर्व से कोई मामला चल रहा था और वह बेल पर बाहर था. मगर बेल टूटने पर वह इसी माह की 12 मार्च को अपने अन्य परिजनों के साथ गिरफ्तार होकर मंडल कारा आया था।
अरविंद की मौत की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि जेल प्रशासन की लापरवाही से अरविंद की मौत हुई है. मृतक के भाई भीम कुमार ने बताया की 22 मार्च को ही कोर्ट से अरविंद राम को जमानत मिलने वाली थी. सुबह में जेल जाकर परिजनों ने मुलाकात भी की थी.उस वक्त उन्होंने कहा था कि यहां काफी घुटन महसूस हो रही है.मगर उसकी बातों को डीजेल प्रशासन द्वारा नजर अंदाज किया गया।
किसी कारणवश न्यायालय में उसकी सुनवाई नहीं हुई और परिजन घर चले गए. शाम में सूचना दी गई की उनकी तबियत खराब है.सदर अस्पताल में भेजा गया है. जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मृत पाया. परिजनों का यह भी आरोप था कि अरविंद राम की मौत जेल में हुई है।
इधर जेल अधीक्षक ने बताया कि 12 मार्च को अरविंद राम सहित अन्य कई लोगों को मंडल कारा लाया गया था. अचानक शाम के वक्त तबीयत खराब हो गई जिन्हें अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि मौत का कारण क्या है।