औरंगाबाद। जम्होर थाना क्षेत्र के विष्णु धाम व जीवन बिगहा गांव स्थित फार्म के समीप शादी समारोह में शामिल होने जा रही सरातियों से भरी एक पिकअप शुक्रवार के अपराहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में पिकअप सवार कन्या पक्ष के डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर में इलाज के लिए भरती कराया गया। मगर पांच की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
मगर इलाज के बाद यहां से भी दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. घायलों की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के नारायण खाप गांव निवासी शांति देवी, चंद्र बिगहा गांव निवासी पत्नी लालो देवी, तेतरी देवी, खुशी कुमारी, लालमती देवी, जम्होर थाना क्षेत्र के पौथु टोले गुमटी बिगहा निवासी आरती देवी, मुन्ना देवी, फूलमती देवी, मीरा देवी, मालती देवी, शांति देवी, रामकली देवी, सिलोरा देवी, तिलरिया देवी समेत अन्य शामिल है.सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि घायलों में सभी लोग आपस में रिश्तेदार है
शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी गुमटी बिगहा गांव में एकत्रित हुए थे और वहां से रामकुमार राम की बेटी एकता कुमारी की शादी जम्होर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में होनी थी. उक्त जगह पर गायत्री महायज्ञ हो रहा था. महायज्ञ की आज अंतिम तिथि थी. उसी यज्ञ में उत्तरप्रदेश के एक युवक के साथ शादी होना था. पिकअप पर करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी.
जैसे ही पिकअप विष्णु धाम स्थित पुनपुन नदी पार कर जीवन बिगहा स्थित फार्म के समीप पहुंची, वैसे ही अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई. घटना में पिकअप सवार सभी महिलाएं सड़क और खेत मे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और डायल 112 को सूचना दी. इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जम्होर में इलाज कराए जाने के बाद रेफर कर दिया गया।
इधर घायलों का आरोप है कि चालक पिकअप तेज गति से चला रहा था. इधर इलाज के दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति रही. सूचना पर समाजसेवी सल्लू खान सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों को डॉक्टरों की देखरेख में बारी-बारी से इलाज करवाया. इधर घटना की सूचना पर सभी घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर हाल जाना व इलाज की प्रक्रिया में जुट गए. जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हुए है. डायल 112 के पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।