औरंगाबाद पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है. भाकपा माओवादी के मगध जोन के रीजनल कमांडर को पुलिस ने रफीगंज शिवगंज सड़क से सटे रेमंड शोरूम के पास से गिरफ्तार किया है.
जो गया जिले के आती थाना क्षेत्र के कंचनपुर टोला तुलसी बिगहा का रहने वाला है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बड़का विकास रफीगंज थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है. सूचना के उपरांत एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देशन में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार नक्सली देव थाना कांड संख्या 95/19 का नामजद अभियुक्त है. गिरफ्तार अभियुक्त दो दर्जन से ज्यादा कांडों में वांछित रहा है. छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ दो के अलावे देव थाना के एसआई सूरज कुमार, रफीगंज थाना के एसआई वर्षा कुमारी, विशेष कार्य बल के पदाधिकारी बस सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.