औरंगाबाद पुलिस ने 6 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी दो अपराधी को किया गिरफ्तार

3 Min Read
- विज्ञापन-

एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, सक्रिय पुलिसिंग के तहत हत्या की घटना को अंजाम देने के 6 घंटा के अंदर 02 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ वन संजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता पर बताया की 28 मार्च को सुबह करीब 9:00 बजे जम्होर थानाध्यक्ष सूचना मिली थी कि ग्राम-कतैया में खेत बधार में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम घटनस्थल को सुरक्षित तत्पश्चात् आस-पास के लोगों के बयान दर्ज किया गया जिसमें उक्त शव की पहचान पिंकी कुमारी पति-सुभाष कुमार कतैया थाना जम्होर जिला औरंगाबाद के रूप में की गई एवं उक्त शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।इस संदर्भ में मृतका के पिता के फर्द बयान के आधार पर

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जम्होर थाना कांड संख्या-83/25, दिनांक 28 मार्च के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा तहकीकात शुरू कर दी गई।कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन संजय कुमार पांडे नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के त्वरित उभेदन हेतु निर्देशित किया गया। गठित SIT टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन

इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार पिता रामाधार राम कतैया थाना-जम्होर को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने एक अन्य साथी नाबालिग के साथ मिलकर उक्त महिला की हत्या कर देने की बात को स्वीकार किया है एवं इसके निशानदेही पर उक्त मृत महिला के मोबाईल को गांव के उत्तर से बरामद किया गया

उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक विधि विरूद्ध बालक गिरफ्तार अभियुक्त का साथी को निरूद्ध किया गया जिसने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया।उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र कुमार ग्राम कतैया थाना-जम्होर जिला निवासी के रूप में पहचान हुई है। ज़बकी एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। इन सब के पास पुलिस ने तीन मोबाइल फोन सॉफ्ट ड्रिंक का एक बोतल भी बरामद किए हैं

 

Share this Article

You cannot copy content of this page