औरंगाबाद पुलिस ने लोकसभा की तैयारी की पूरी,10 हजार लोगों पर हुई 107 की कारवाई,7 हथियार हुए जब्त,एसपी ने दी जानकारी

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। आगामी 19 अप्रैल को प्रथम चरण में औरंगाबाद लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस कृत संकल्पित है।

- Advertisement -
Ad image

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी बूथों एवं उसके आस पास के क्षेत्रों में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। एसपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए सीसीए के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके अलावा 75 लोगों पर जिला बदर के भी प्रस्ताव भेजे गए है साथ ही साथ 10 हजार लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। छापेमारी कर 7 अवैध हथियार एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध हॉट स्पॉट चिन्हित करते हुए छापेमारी की गई और भारी मात्रा में देशी, अंग्रेजी, चुलाई महुआ शराब बरामद कर विनष्ट किए गए साथ ही साथ बड़ी संख्या में शराब कारोबारी गिरफ्तार किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि नन बैलेबल वारंट के 700 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि मतदान के दिन ड्रोन कैमरे से पूरे चुनावी गतिविधि की मॉनिटरिंग की जायेगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page