औरंगाबाद।साइबर थाना की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोपी को नालंदा से ढूंढ निकाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14/6/2023 को ज्योति कुमारी से उद्योग विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर कॉल करते हुए 63050 तिरसठ हजार पचास रुपए ठग लिए गए थे।
इसके बाद ज्योति कुमारी ने साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत की थी। कांड के तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक स्वप्रा गौतम मेश्राम के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अनूप कुमारी के द्वारा टीम का गठन करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त राहुल रंजन भारती को साइबर थाना की टीम एवं डीoआई oयू सेल ने जिला नालंदा से विशेष छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक वीवो कंपनी के मोबाइल दो सिम कार्ड पीएनबी,एसबीआई का डेबिट कार्ड बरामद की गई है।अब उसे पर विधि कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त को औरंगाबाद गया एवं दरभंगा जिले में संदिग्ध कार्यों में पाया गया है।गिरफ्तारी टीम में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार साइबर थाना, परीक्षमान पुलिस अवर निरीक्षक नेहा कुमारी साइबर थाना के टेक्निकल टीम डीoआई oयू मौजूद रहे।