औरंगाबाद पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

3 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।पुलिस ने लुट कांड का सफल उद्भेदन, करते हुए टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक,अम्बरीष राहुल के द्वारा जिले को अपराध मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराध के कांडों में वाछित अपराधकर्मीयों के गिरफ्तारी हेतु अभियान चलया जा रहा है।दिनांक-22.04.2024 को रफीगंज थानान्तर्गत बस स्टॉप के पास ट्रक व ट्रक में लदे कुल 30 जानवरों की लूट की गई थी इस संदर्भ में रफीगंज थाना कांड

संख्या-160/24 अज्ञात के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी गई थी इसी मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अपने निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 (मदनपुर) के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। इस SIT को टॉप-10 की सूची में शामील शातिर अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौपी गयी पूर्व में लूट की गई ट्रक व ट्रक में लदे जानवरों की

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बरामदगी कर ली गई है तथा इस काण्ड में संलिप्त अभियुक्त सचिन दास पे० महेश दास की गिरफ्तारी पूर्व में भी कर ली गई है।गठित SIT टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी शाहिद अफरीदी जो पुलिस के डर से तमिलनाडु भागा हुआ था तमिलनाडु से औरंगाबाद आते ही उक्त

अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। शेष अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जायेगी गिरफ्तार अपराधी शाहिद अफरीदी राजा बगीचा थाना-रफीगंज का रहने वाला है उसका अपराधिक इतिहास भी रहा है उसके खिलाफ विभिन्न थनों में कई मुकदमा पंजीकृत है

पटना रेल थाना कांड-100/21, धारा-25 (1-बी) ए, 26,35 आर्मस एक्ट के अंतर्गत दर्ज है रफीगंज थाना कांड-108/18 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है डेल्हा (गया) थाना कांड संख्या-183/20 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है गिरीडीह (झारखंड) नगर थाना में शराब तस्करी/व्यापार परिवहन कांड वर्ष-2023 मद्यनिषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज है।

Share this Article

You cannot copy content of this page