बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद श्री अभय कुशवाहा जी को लोकसभा में राजद संसदीय दल का नेता एवं जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव जी को पार्टी का
मुख्य सचेतक राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी के द्वारा बनाए जाने पर गया है औरंगाबाद एवं जहानाबाद संसदीय क्षेत्र सहित संपूर्ण राष्ट्रीय जनता दल की ओर से श्री मान लालू प्रसाद यादव, नेता विरोधी दल श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह सहित तमाम शीर्ष नेताओं को बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।
औरंगाबाद इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार श्री अभय कुशवाहा एवं डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव को भारी मतों से चुनाव जिता कर इतिहास रचने का जो काम किया है उसी का इनाम पार्टी की ओर से औरंगाबाद एवं जहानाबाद के सांसद को दिया गया है,इसके लिए दोनों सांसद को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।