औरंगाबाद।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 37 औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विधानसभा में संपन्न होने वाले मतदान के समय का निर्धारण कर दिया गया है।
औरंगाबाद(37) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222-कुटुम्बा (अ.जा.), 224-रफीगंज, 225-गुरूआ, 227-इमामगंज (अ.जा.) एवं 231-टिकारी में मतदान का समय 19.04.2024 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 7:00 बजे अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
तथा 223-औरंगाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय पूर्वाह्न. 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे निर्धारित किया गया है।