औरंगाबाद सदर अस्पताल के गेट पर गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म

1 Min Read
- विज्ञापन-

शुक्रवार को जिले के सदर अस्पताल में अजीबी गरीब मामला सामने आई जहां सदर अस्पताल में जाने की रस्ता को भटकते हुए एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के सुलभ शौचालय के तरफ से पैदल आने वाले पिछले गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

- Advertisement -
Ad image

जैसे ही इस बात की पता चली तो अस्पताल के नर्स और कर्मी दौड़े दौड़े युक्त गर्भवती महिला के पास पहुंचे तब तक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया था। उसके बाद उस जगह पर चिकित्सक और अस्पताल कर्मी पहुंचे और उसे लेवर रूम( प्रसव गृह) में ले गए। इस दौरान अस्पताल में इलाज कराने के लिए पीड़िता के पिता साथ में थे। गर्भवती महिला मदनपुर प्रखंड बनोखर गांव निवासी कार्तिक यादव की पत्नी रीना देवी थी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वह वर्तमान में अपने मायके( नईहर) देव प्रखंड क्षेत्र के ढाबी पर थी। जहां से शुक्रवार को वह अपने पिता के साथ पेट दर्द की इलाज कराने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंची थी। इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कर्मी राहुल पोरिया, त्रिलोक मालव NRC,वासिद अली,सिंपी कुमार नर्स

Share this Article

You cannot copy content of this page