होली के महत्वपूर्ण पर्व पर उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति निरंतर मिलती रहे इसको लेकर औरंगाबाद का विद्युत विभाग कटिबद्ध है। बिजली विभाग के अधिकारी लगातार इस संबंध में अपील भी कर रहे है। रविवार के 11 बजे भी विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि आगामी आने वाले होली त्योहार को होलिका दहन का कार्यक्रम बिजली ट्रांसफार्मर और लाइन से दूर हट कर मनाया जाए।
इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि कहीं कहीं पाया जाता है कि लोग बिजली के तार के नीचे या ट्रांसफार्मर के निकट होलिका दहन करते हैं जिससे किसी अप्रिय घटना घटने की पूर्ण संभावना होती है।
उन्होंने आगे बताया कि विद्युत विभाग की टीम के द्वारा इसका निरीक्षण तो किया जा रहा है परंतु आम लोगो का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है की वे होली सुरक्षित मनाने में विभाग को अपना सहयोग दें ताकि विभाग भी त्योहार में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति कर सके।