अवैध हथियार और कारतूस के साथ सनकी पति गिरफ्तार, पत्नी का पंजा काटकर था फरार 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। तलवार से पत्नी की पंजा काटने वाले आरोपित पति को देव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के जंगी बिगहा निवासी सुनिल कुमार सिंह के रूप में की गई है। इसके पास से दो तलवार, एक नाली छोटा बंदुक, दो चाकू एवं आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दरअसल बीते बुधवार की मध्य रात घरेलू विवाद में सनकी पति ने पत्नी माधुरी देवी की पंजा तलवार से काट अलग कर दिया और घर से फरार हो गया था।

- Advertisement -
Ad image

फ़िलहाल पत्नी असपताल में इलाजरत हैं।घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पुलिस बलों के द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें दर्ज़ प्राथमिकी के 12 घंटा के अंदर आरोपित पकड़ा गया।सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने मदनपुर स्थित अपने कार्यकाल कक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान बताया

कि पकड़े गए अरोपित ने घरेलू विवाद में निर्दयता पूर्वक अपनी पत्नी की हाथ का पंजा तलवार से काट कर अलग कर दिया हैं। कांड की गंभीरता के आधार पर नए अपराधिक कानून के तहत अनुसंधान की कारवाई प्रारंभ की गई जिसमें जख्मी महिला के पुत्र द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज की गई जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया। निशानदेही पर उसके घर से एक अवैध आग्नेयास्त्र एवं घटना में प्रयुक्त तलवार

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इत्यादि को बरामद किया गया। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। यह पुर्व में भी जेल जा चुका है। इस कार्रवाई में पीएसआई नीतू कुमारी, राहुल, सुशील कुमार, नितिश, पीटीसी अर्जुन कुमार, सिपाही लालू कुमार, लालमुनी कुमारी, गृहरक्षक उपेन्द्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page