अवैध खनन पर धावा दल के द्वारा  बड़ी कार्रवाई 17 वाहन, किए गए आरोपित लगाएं 15 लाख से अधिक जुर्माने

1 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद के विभिन्न जगहों पर धावा दल द्वारा पकड़े गए 17 वाहन, आरोपित किए गए 15 लाख से अधिक जुर्माने लगाए गए।

जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार की रात 11 बजकर 22 मिनट पर एक प्रेस रिलीज एवं वीडियो फुटेज जारी कर बताया कि जिला अंतर्गत बालू, गिट्टी एवं राख के अवैध खनन एवं परिचालन ओवरलोडिंग पर समुचित रोकथाम हेतु संयुक्त धावादल द्वारा कुल 17 वाहनों पर जांच के क्रम में कार्रवाई की गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

धावा दल द्वारा की गई इस कार्रवाई से कुल 15,20,750 रुपए की राशि दंड एवं शमन के रूप में आरोपित की गई। बताया गया कि इस तरह के कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जिसे अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है

Share this Article

You cannot copy content of this page