औरंगाबाद के विभिन्न जगहों पर धावा दल द्वारा पकड़े गए 17 वाहन, आरोपित किए गए 15 लाख से अधिक जुर्माने लगाए गए।
जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार की रात 11 बजकर 22 मिनट पर एक प्रेस रिलीज एवं वीडियो फुटेज जारी कर बताया कि जिला अंतर्गत बालू, गिट्टी एवं राख के अवैध खनन एवं परिचालन ओवरलोडिंग पर समुचित रोकथाम हेतु संयुक्त धावादल द्वारा कुल 17 वाहनों पर जांच के क्रम में कार्रवाई की गई है।
धावा दल द्वारा की गई इस कार्रवाई से कुल 15,20,750 रुपए की राशि दंड एवं शमन के रूप में आरोपित की गई। बताया गया कि इस तरह के कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जिसे अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है