आज श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित अयोध्या से आया पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र, और पत्रक का वितरण सामूहिक किया गया। शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर से निकल कर गांधी मैदान, नगर थाना, गणेश मंदिर, कारगिल चौक, रमेश चौक, कुंडा हाउस होते हुए पंचदेव मंदिर बाईपास पहुंचा जहां पूजित अक्षत कलश का आरती रौशन बाबा के द्वारा किया गया।
पूजित अक्षत पत्रक वितरण में सैकड़ों स्वयंसेवक बंधु लगे थे नगर में लगभग हर घर तक अक्षत, पत्रक, चित्र पहुंचे इसके लिए हर बस्ती से चार पांच लोगो की टोली बनाई गई थी जो अपने बस्ती में आसानी से अयोध्या से आया अक्षत, पत्रक, चित्र पहुंचा सके, नगर में लगभग तीस हजार परिवारों में अक्षत पत्रक श्री राम मंदिर का चित्र पहुंचाया गया है। विगत एक जनवरी से 15 जनवरी तक पूरे देश में अक्षत वितरण अभियान चल रहा था, जिसका आज समापन अरुणनगर में भी किया गया।
आज मुख्य मार्ग पर वितरण में संघ के नगर संघ चालक दीनदयाल वर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख बजरंगी प्रसाद, शारीरिक प्रमुख अनुज सिंह, नगर संयोजक सौरभ कुमार, सेवा प्रमुख कमल कुमार, शिवम कुमार, दिनेश कुमार, शुभम कुमार, पुष्पम कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश सिंह, महामंत्री मुकेश सिंह, पुरषोत्तम सिंह, राकेश देवता, विकाश बारूद,भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक वाशु, उपाध्यक्ष आशुतोष मोनू, मंत्री अमरदीप कुमार, सरस्वती आराध्य समिति के अध्यक्ष पंकज वर्मा, उपाध्यक्ष शिव गुप्ता, चंदन गुप्ता, सरस्वती सुशोभित समिति अध्यक्ष नवीन सिन्हा, सचिव सचिन सिन्हा, संस्कार भारती के प्रांत मंत्री रंजय अग्रहरी, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार, उज्ज्वल सिंह, विक्रम सिन्हा, पिंटू गुप्ता, आर्यन नाट्य परिषद के सुनील योगी, तत्पर युवा मंच के संयोजक कुंदन सिंह, विश्वनाथ कश्यप, पिंटू सिंह , अमरेंद्र सिंह सहित विभिन्न संगठनों के लोग इस अक्षत वितरण समापन समारोह में उपस्थित थे।
पूरे रास्ते में अभिनंदन करो रोड़ी चंदन करो श्री राम जी अयोध्या पधार रहे है। राम भक्त ले चला श्री राम की निशानी, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी पर लोग थिरकते रहे। 22 जनवरी को पूरे हिंदू परिवार अपने घरों को सजाएं, दीपक जलाएं। मिठाई बांटें, रंगोली बना के खुशी मनाएं और 22 जनवरी को अपने शहर में पंचदेव मंदिर से ठाकुर बाड़ी तक शोभा यात्रा निकलेगा इसमें जरूर सम्मिलित हो ऐसा आग्रह कर समापन किया गया