औरंगाबाद मां गंगा आरती के संयोजक सह रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर शनिवार के बाईपास स्थित पंचदेव मंदिर परिसर से बक्सर से गंगाजल मंगाकर के विभिन्न छठ घाटों, तालाबों और कुंआँ पर अर्घ्य समर्पित करने के लिए बनाए गए घाटों और छठ पूजा समिति की सदस्यों के बीच शुद्ध गंगा जल का वितरण किया गया।
गंगाजल वितरण के मौके पर नगर परिषद् अध्यक्ष उदय गुप्ता,पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गुप्ता, सरस्वती अराध्य समिति के अध्यक्ष पंकज वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष पिंटू सिंह, भाजपा नगर उपाध्यक्ष मनोज सिंह, कारगिल स्मारक समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, धर्मदास संगत समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद छोटू चौधरी जी, वार्ड पार्षद अमित अखौरी जी, रंजय अग्रहरि जी,पार्षद राजेश जी, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव जी,नागेंद्र जी,संजय जी, रिंकू जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह गंगाजल देव सूर्य कुंड तालाब,सूर्य मंदिर घाट, पिपरडीह घाट,रायपुरा घाट,भरथोली घाट,जसोईया घाट,बिजौली घाट,सुजा कर्मा घाट,गंगटी घाट,विराटपुर घाट, तिवारी घाट,चौधरी घाट,दोमुहान घाट,पवई घाट,परसा घाट/चहका, बाला कर्मा घाट,क्षत्रिय नगर,वास्तु विहार कॉलोनी एवं श्री सीमेंट प्लांट को समर्पित किया गया।ताकि घाटों की शुद्धता बरकरार रह सके।