बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर के समीप सड़क लुटेरों ने ट्रक चालक को किया घायल, डायल 112 ने कराया इलाज

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर के समीप गुरुवार की देर रात सड़क लुटेरों ने लूट के दौरान एक ट्रक चालक को पीटकर घायल कर दिया।

- Advertisement -
Ad image

जिसकी सूचना ट्रक चालक के द्वारा डायल 112 को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम के सदस्य हरेंद्र कुमार और मुकेश कुमार ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर उसका इलाज करवाया।

घायल हुए ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी आशीष कुमार के रूप में की गई है। इलाज के दौरान हरेंद्र और मुकेश ने बताया कि सड़क लुटेरों ने सड़क पर कील डालकर इनके ट्रक के टायर को पंचर कर दिया और इन पर हमला कर इनके पास रहे पैसे और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इनके द्वारा 112 डायल कर सूचना दी गई और सूचना पर इनका इलाज कराया। हरेंद्र और मुकेश ने बताया कि पहले जेपी महिलाएं थाने जाने से हिचकिचाती थी वे अब डायल 112 की मदद ले रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 20 से 25 मामले आते हैं और समय पर पहुंचकर सबों की मदद की जाती है। आज डायल 112 सबों की जरूरत बन गई है और लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page