बारुण थाना क्षेत्र केशव मेला एवं नेशनल हाईवे के बीच मिला एक युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिला के बारुण थाना क्षेत्र के केशव मेला एवं नेशनल हाईवे के बीच शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बारुण थाना को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई ।

- Advertisement -
Ad image

मृतक की पहचान रफीगंज शहर के किराना पट्टी निवासी राजकुमार ठठेरा के 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में किया गया है। पहचान के बाद पुलिस ने फोन के माध्यम से परिजनों को इसकी सूचनादी। सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता राजकुमार सहित अन्य लोगों ने दहाड़ मार कर बारुण थाना परिसर में रोने लगे।

मृतक के पिता राजकुमार ने वरुण थाना में अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन में उल्लेख किया है कि गुरुवार की शाम रफीगंज प्रखंड के कासमा गांव निवासी मो जसीम मेरे घर पर आया और कहा कि क्रिकेट खेलने के लिए बरुण जाना है। फोन की माध्यम से मेरे बेटे की मौत की खबरमिली। बारूण थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मृतक के पहचान के उपरांत पुलिस मौत कैसे हुई है, इसकी जांच में जुटी हुई है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जानकारी दे दे की पूर्व में मृतक इटली का बिक्री करता था। कुछ दिनों से घूम-घूम कर गांव-गांव में जाकर बर्तन तथा अन्य आभूषण की समान का बिक्री कर रहा था। मृतक के पिता राजकुमार ठठेरा भी गांव-गांव में घुरकर फेरी करते हैं। मृतक एक भाई एवं एक बहन है।

बारुण थाना अध्यक्ष ने जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि बीते दिनों चोरी का पशु मेले में लाया गया था। जिसमें मृतक की संलिप्तता थी। जानकारी होने पर पशु मेले के कुछ लोग चोरी की बात को लेकर गुस्सा थे। लेकिन फ़िलहाल घटना के हर बिंदु पर छानबीन की पुलिस छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page