औरंगाबाद।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संपन्न होने वाले काराकाट लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न प्रखण्ड के संबंधित क्षेत्रों के सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि तथा लो वी टी के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में जिला स्तरीय , अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो का दल मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलने की अतिरिक्त जागरूकता कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं
इसके अतिरिक्त मतदाताओं से मिलकर लो वी टी आर के विभिन्न कारण के साथ-साथ समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं.इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री दाउदनगर प्रखंड में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा नबीनगर विधानसभा के बारुण ब्लॉक के पौथु पंचायत में बूथ संख्या 39, 40, 41- मध्य विद्यालय, पौथु एवंम बूथ नं. 34, 35- मध्य विद्यालय, तमोली में मतदाताओं से मिलकर उनके समस्याओं को सुनते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई और प्रजातंत्र में मतदान के महत्व को बताते हुए जागरूक भी किया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता औरंगाबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बारुण, अंचल अधिकारी बारुण, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बारुण, जीविका के प्रखंड प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि जीविका दीदी के द्वारा डोर टू डोर संपर्क अभियान से मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है । लो वीटीआर के क्षेत्र में जीविका दीदी प्रत्येक गांव के घर-घर में जाकर मतदाताओं से मिलकर अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र की इस महापर्व में शामिल होने के लिए अनुरोध करेंगे.
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील किया कि प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए इस महापर्व में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करें।