घटना में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा दाउदनगर एसडीपीओ,ऋषिराज
औरंगाबाद।जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल गांव निवासी प्रिंस कुमार (उम्र 19 वर्ष),पिता स्व.जगलाल साव गुरुवार शाम को दूसरे गांव से मैच देखकर अपने गांव बेल लौट रहा था उसी दौरान अहिरारी बीघा मोड़ पर पहले से घात लगाए इमामगंज और अहिरारी बिगहा के लड़कों द्वारा बेरहमी से लाठी और डंडे से पिता गया।
इस पिटाई से प्रिंस बेहोश हो गया और पीटने वाले लड़के फरार हो गए। अधमरा उसके बाद घायल के परिवार वालों को पता चलने के बाद गांव के लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया लेकिन गंभीर अवस्था के कारण डॉक्टरों की टीम ने हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी को लेकर दाऊद नगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज से बात करने पर बताया कि पुलिस फर्द बयान कर रही हैं और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही औरंगाबाद पुलिस के द्वारा अधिकारी संस्करण भी इस घटना के बारे में उपलब्ध कराई गई है जो की जिले के खुदवां थानांतर्गत ग्राम-लसरा मोड़ के पास आपसी रंजीश में मारपीट की घटना हुई है।
जिसमें एक युवक घायल होने की पुलिस को सूचना मिली उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। तत्पश्चात् आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया गया उक्त घायल व्यक्ति को बेहतर ईलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया जहाँ ईलाज के क्रम उनकी मृत्यु हो गई है।
तत्पश्चात FSL टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई इस संदर्भ में खुदवां थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड की गंभीरत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा एसडीपीओ दाउदनगर कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन कर त्वरित उभेदन हेतु निर्देशित किया गया।कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चि कर ली जाएगी।