बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत के अंतर्गत स्वास्थ्य जाँच शिविर का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।प्रशासन के नियंत्रणाधीन महिला एवं बाल विकास निगम और स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय, जम्हौर औरंगाबाद सिरिस(बारून) एवं राजकीय अम्बेडकर बालिका आवासीय +2 उच्च विद्यालय,सिलाङ (देव) में एनीमिया जाँच/स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जाँच शिविर को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, राजीव रंजन ने कहा कि “बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य,सुरक्षा एवं आत्मविश्वास/आत्मनिर्भरता के लिए जिला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कङी में बालिकाओं का एनीमिया जाँच/स्वास्थ्य जाँच, स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा किया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य जाँच के क्रम में आवश्यकतानुसार बालिकाओं को दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में यह जाँच सभी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय एवं राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में किया जा रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

एनीमिया जाँच/स्वास्थ्य जाँच में तीन विद्यालय में कुल- 250 बालिकाओं का एनीमिया जाँच/स्वास्थ्य जाँच किया गया। जम्हौर कस्तूरबा विद्यालय स्वास्थ्य जाँच टीम में डाक्टर प्रवीण कुमार, फार्मासिस्ट मो• तारिक हाफिज,ए एन एम पूनम कुमारी , सिरिस कस्तूरबा विद्यालय में डाक्टर मो• गुलाम हैदर, डाक्टर शशिभूषण प्रसाद, एल टी विमलेश कुमार, ए एन एम संजना एवं प्रियंका कुमारी तथा अम्बेडकर बालिका विद्यालय, सिलाङ में एल टी विनोद कुमार ए एन एम आयुषी राज, सीमा कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी द्वारा एनीमिया जाँच/स्वास्थ्य जाँच शिविर संपन्न कराया गया साथ ही विद्यालय के प्रभारी नीलम कुमारी , देवेन्द्र कुमार, गीता कुमारी, मोना कुमारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिका ने स्वास्थ्य जाँच में आवश्यक सहयोग किए। मिशन शक्ति के जिला मिशन समन्वयक मिथिलेश कुमार ने स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान बालिकाओं के एनीमिया जाँच/स्वास्थ्य जाँच का अनुश्रवण किए।

Share this Article

You cannot copy content of this page