बेटी के शादी के लिए सामान खरीदने जा रहे मां पिता को ट्रक ने मारी टक्कर, मां की हुई दर्दनाक मौत

2 Min Read
- विज्ञापन-

ओबरा से राहुल की रिपोर्ट

- Advertisement -
Ad image

ओबरा थाना क्षेत्र के बेल रोड में मंगलवार के अपराह्न बेल पौथू रोड स्थित धर्मकांटा के समीप मुख्य सड़क पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। इस हादसे में पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा समिति के सक्रिय सदस्य पुष्कर अग्रवाल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को गंभीर रूप से घायल समझकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया मगर यहां चिकित्सकों ने पति को इलाज के लिए भर्ती कर लिया मगर उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव निवासी अमोद कुमार की पत्नी किरण कुमारी(45) के रूप में की गई है।हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बेल मोड़ के पास एनएच 139 जाम कर दिया। जिससे लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घटना एवं जाम की सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, दाउदनगर के प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर, अंचलाधिकारी हरिहरनाथ पाठक घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशितों के आक्रोश कोंशांत कर एनएच को जाम से मुक्त कराया। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सौप दिया है। बताया जाता है कि मृतक महिला किरण कुमारी की बेटी वैष्णवी की 23 अप्रैल को शादी थी।

शादी की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। कुछ खरीददारी बाकी थी। जिसके लिए पति-पत्नी अपने बाइक से ओबरा बाजार आ रहे थे। इसी दौरान वे ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के बाद से परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

Share this Article

You cannot copy content of this page