औरंगाबाद।बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन,औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर योजना भवन सभागार, समाहरणालय परिसर में बालिका सम्मान समारोह सह पोक्सो एक्ट उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी ,औरंगाबाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही हैं, सिर्फ उन्हें अवसर देने की जरूरत है। “बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ” योजना का मुख्य उद्देश्य बाल लिंगानुपात में सुधार लाना, बेटियों की उत्तरजीविता एवं संरक्षण को सुनिश्चित करना तथा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। इस दिशा में हमलोग काफी काम कर रहे हैं। बिहार की बेटियां काफी आगे बढ रही है।
बेटियों को आत्मरक्षार्थ जुडो कराटे, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यालयों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जाँच किया जा रहा है। सुरक्षित माहौल में बेटियां पढाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है की आज हमारी बेटियां बेटों से ज्यादा स्कूल जा रही हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने बेटियों को पढने और आगे बढने का अवसर देने को कहा।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नवजात कन्या शिशु और माता अन्नू कुमारी, पूजा कुमारी को जिला प्रशासन की ओर से बेटी के जन्म की खुशी में बधाई संदेश कार्ड और बेबी किट देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय, सिरिस (बारूण) एवं राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय, सिलाङ की जुडो कराटे प्रशिक्षण प्राप्त बालिका गुंजन, सोनम,अर्चना,काजल को स्कूल बैग, टीशर्ट, लोअर तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रकार सात नवजात कन्या शिशु और माताओं तथा दस बालिका को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी , जिला जन संपर्क पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकरी ने शुभकामना देकर बालिकाओं को आगे बढने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस ने कार्यक्रम की चर्चा करते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
इसके तहत बालिकाओं को जुडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा बालिकाओं का एनीमिया एवं स्वास्थ्य जाँच किया जा रहा है। इसी कङी में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी सहभागियों को पोक्सो एक्ट पर उन्मुखीकरण किया जा रहा है जिसे आगे सभी विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से किया जाना है। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा,सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सेंटर प्रशासक,सभी महिला पर्यवेक्षिका ने भाग लिए।
कार्यक्रम के तकनीकि सत्र में मास्टर ट्रेनर शिक्षक-शिक्षिका प्रियंका कुमारी एवं अभय कुमार ने सभी प्रतिभागियों/पदाधिकारियों को पोक्सो एक्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए पीपीटी एवं वीडियो फिल्म के माध्यम से उन्मुखीकरण किया। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम औरंगाबाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आई सी डी एस, वन स्टाॅप सेंटर,अल्पावास गृह के कर्मियों की सहभागिता हुई।