भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हम पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने किया सम्मानित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर के दानी बिगहा स्थित अतिथिगृह में सोमवार की शाम चार बजे हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रिशु कुमार ने नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश चंद्रवंशी को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया। इस दौरान हम पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि

- Advertisement -
Ad image

श्री चंद्रवंशी युवा के साथ साथ बेहद कर्मठ एवं सहयोगी है। इनके नेतृत्व में न सिर्फ पार्टी मजबूत होगी बल्कि NDA मजबूत होगा। क्योंकि ये सबों को साथ लेकर चलने वाले इंसान है। वही जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने भी उन्हें अंगवस्त्र,पौधे एवं जिला क्रिकेट का कैप पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष न सिर्फ एक नेता है बल्कि एक क्रिकेटर भी रह चुके है और क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है।

ऐसी स्थिति में किसी दल का जिलाध्यक्ष एक क्रिकेटर हो उससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है। वही भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी के द्वारा उन्हे जिस उम्मीद से यह दायित्व सौंपा गया है उसे पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ अपने घटक दलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर चलने की उनकी कोशिश रहेगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page