औरंगाबाद। एसी एसटी के आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के विरोध में देश व्यापी भारत बंद का असर बुधवार को औरंगाबाद में भी देखा गया। भीम आर्मी, दलित सेना के नेतृत्व में भारत बंद के आह्वान पर शहर के रमेश चौक को जाम कर बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार एवं कोर्ट के द्वारा लिए गए आरक्षण के निर्णय पर जमकर हंगामा किया गया और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए गए।
बंदी को लेकर लगभग 6 घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा और यात्रियों को कही आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बंद को महागठबंधन ने भी अपना समर्थन दिया है।
बंद में शामिल लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू किया है और दलितों को बांटने की कोशिश की गई है।जो किसी भी रूप में मान्य नहीं है। बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अध्यादेश लाकर खारिज करें और 9 वीं अनुसूची में इसे शामिल करे।