भारतमाला परियोजना एवं रेलवे परियोजना में अधिग्रहित भूमि से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व विभाग,भारतमाला परियोजना एवं रेलवे परियोजना में अधिग्रहित भूमि से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी द्वारा राजस्व मामलों में दाखिल खारिज, आधार सीडिंग, एवं अभियान बसेरा फेस-2,सीएम डैशबोर्ड, इ-मापी, परिमार्जन प्लस, भू-लगान अतिक्रमण का विशेष रूप से समीक्षा किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को विभागीय निर्देश के आलोक में जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। दाखिल खारिज के मामले में जिले में 75 दिन से अधिक कुल 320 लंबित मामलों में संबंधित अंचल अधिकारी को फटकार लगाई गई एवं एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। सबसे अधिक 75 दिन से अधिक लंबित मामला औरंगाबाद सदर अंचल में 224 एवं हसपुरा एवं कुटुंबा अंचल 0 में पाया गया ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अभियान बसेरा फेस-2 जिले में कुल अब तक 1974 सर्वे के विरुद्ध 1217 लोगों को जमीन उपलब्ध कराया गया है।

सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत कुल 1707 मामले में 1502 का निष्पादित हो चुका है। शेष लंबित मामले को जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारी को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिए।

आधार सीडिंग के मामले में जिले में अभी तक कुल 79% रैयतों का आधार सीडिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है ।

इसके अलावा सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक को गंभीरता से आयोजित करने का निर्देश दिया गया एवं मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

भारतमाला परियोजना एवं रेलवे परियोजना की बैठक में अधिग्रहित भूमि से संबंधित संख्यात्मक बैठक की गई सभी संबंधित जानकारी को भारतमाला परियोजना में अधिग्रहित गैर मजरूआ मालिक खास एवं गैर मजरूआ मालिक भूमि का निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया.

बैठक में परियोजना के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में योजनाओं के कार्य में कोई समस्या नहीं है. गेहूं के फसल कटने के बाद स्थल पर भौतिक दखल कब्जा प्राप्त कर लिया जाएगा.

इस बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, बंदोबस्त पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार दास, प्रभारी राजस्व शाखा श्री सच्चिदानंद सुमन, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रत्ना प्रियदर्शिनी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page