कार्यालय परिचारी पद के दो दर्जन से अधिक आवेदक आज रविवार के अपराह्न पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार से उनके दानी बिगहा स्थित आवास पर मुलाकात की और लंबित बहाली प्रक्रिया को शुरू करवाने का आग्रह किया।
पूर्व राज्यपाल से मिलने पहुंचे आवेदकों ने उन्हे बताया कि उन लोगों के द्वारा वर्ष 2009 में इसका फॉर्म भरा गया था। इसमें कई लोगों की बहाली भी ली गई मगर उसके बाद फिर किसी को बहाल नहीं किया गया।
बहाली को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग पटना को इसके लिए कई बार आवेदन दिए गए जिसके आलोक में 14 फरवरी 2023 को विभाग द्वारा एक बैठक कर बचे हुए लोगों को बहाल करने के लिए एक अप्रैल 2023 को विज्ञापन निकाला गया और दस अप्रैल 2023 से एक मई 2023 तक बीएसएससी के माध्यम से आवेदन भी लिया गया। लेकिन आवेदन लिए 8 महीना से अधिक हो गए और शेष बचे आवेदकों की बहाली नही ली गई।
आवेदकों की समस्या सुन पूर्व राज्यपाल ने तुरंत सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव से बात की तो सचिव ने छह महीने के अंदर बहाली प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया। पूर्व राज्यपाल के द्वारा किए गए पहल पर सभी आवेदकों ने उनके जिंदाबाद के नारे लगाए।