भगवान भास्कर की धार्मिक, आध्यात्मिक एवं पौराणिक नगरी देव में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आगाज हो गया।
महोत्सव का उद्घाटन सूबे पी पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार, सांसद सुशील कुमार, सदर विधायक आनंद शंकर, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।
इस मौके पर अपने उद्बोधन में पर्यटन मंत्री ने देव के चतुर्दिक विकास को लेकर सरकार की सोच को लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि 9 करोड़ की लागत से देव का विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देव में देश के कोने कोने से श्रद्धालु आते है ऐसी स्थिति में इसकी महता को बरकरार रखने के लिए कई योजनाओं की डीपीआर शीघ्र बनाई जाएगी और शीघ्र ही परामर्शदात्री कमिटी गठित कर कई उल्लेखनीय कार्य शुरू किए जाएंगे।