औरंगाबाद।जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ गांव में एक मई की रात में गोलीबारी की घटना में एक युवक घायल हो गया। मगर घायल हुए युवक इरफान उर्फ हुसैनी के द्वारा मुफस्सिल थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अल्तमश नाम के एक युवक का नाम बेवजह फंसाए जाने का मामला सामने आया है।
इस मामले में पूर्व में रही औरंगाबाद नगर पालिका(वर्तमान नगर परिषद) के पूर्व चेयरमैन रईस आजम खान ने रविवार की शाम इस संबंध में गोलीबारी की घटना में घायल युवक इरफान का एक विडियो बयान जारी कर मामले की सच्चाई को सामने रखा है और बताया है कि इरफान के द्वारा दिए जा रहे बयान में किसिंके द्वारा जबरदस्ती बोलकर अल्तमश के नाम को शामिल करने का जोर दिया जा रहा है।
जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस घटना में अलमश के नाम को किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर घसीटा जा रहा है। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि जिस वक्त गोलीबारी की घटना घटी उस वक्त अल्तमश सदर अस्पताल में अपने एक दोस्त के साथ मौजूद था और उसके साथ भी भरथौली शरीफ में मारपीट की घटना घटी थी।
मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई थी। श्री खान ने पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से वरीय पुलिस पदाधिकारियों से कराने की गुहार लगाई है। ताकि वेबजह किसी युवक का जीवन बर्बाद न हो।