बिहार दिवस और गुड़ फ्राइडे को भी खुला रहेगा बिजली बिल काउंटर

1 Min Read
- विज्ञापन-

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कंपनी ने मार्च महीने में बकाया बिल का शत प्रतिशत वसुली का लक्ष्य रखा है। मार्च महीने में सार्वजनिक और त्योहारिक अवकाश को लेकर कई दिन बिजली कार्यालय बंद रहने की सूचना थी।

- Advertisement -
Ad image

उपभोक्ताओं की सहूलियत को देखते हुए बिजली विभाग ने 22 मार्च को पूर्व से घोषित बिहार दिवस और 29 मार्च को गुड़ फ्राइडे अवकाश के दिन भी बिजली बिल कलेक्शन काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि उक्त दिनों को भी कार्यालय खुला रहेंगे और बिजली बिल का भुगतान लिया जाएगा।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया बिजली बिल अनिवार्य रूप से भुगतान कर दें अन्यथा बाध्य होकर उनका बिजली कनेक्शन काटना पड़ेगा। बताते चले कि औरंगाबाद शहर में विगत दिनों कुल 12 विभागीय टीम द्वारा बकाया बिल वसुली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उक्त अभियान में अभी तक 2000 से ज्यादा बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया है और करीब 50 लोगों के विरुद्ध चोरी से बिजली जलाने के आरोप में केस दर्ज करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page