अपराधियों के कब्जे में आ गया बिहार,नाम मात्र के मुख्यमंत्री रह गए हैं नीतीश कुमार – प्रमोद सिंह

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके वरीय नेता प्रमोद सिंह ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि अब बिहार अपराधियों के कब्जे में जा चुका है और उन्ही की हुकूमत चल रही है।

- Advertisement -
Ad image

नीतीश कुमार नाम मात्र के मुख्यमंत्री रह गए हैं।क्योंकि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस का इस्तकबाल कम हो गया है।यही कारण है कि वे कही भी बेफिक्र होकर घटना को अंजाम दे रहे है और आसानी से चलते बन रहे है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेशर्मी की सीमा लांघ दी है और बिहार को पुनः जंगलराज बना दिया।उनकी बेशर्मी इस बात से समझी जा सकती है कि दो दिन पूर्व पत्रकारों को अपने कुटिल मुस्कान के साथ बिहार में कहां है अपराध उसकी बाते कह रहे थे और दूसरे राज्यों से बिहार के क्राइम रेट की तुलना करने को कह रहे थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

ऐसा वह इसलिए बोल रहे थे कि कही उनका गठबंधन राजद उनसे नाराज न हो जाए।श्री सिंह ने बताया कि बिहार में अपराध चरम पर है।रविवार की सुबह अपराधियों ने चार जगह तांडव मचाया। बेगुसराय में अपराधियों ने बेटे के एकमात्र गवाह पिता को गोली मार दी।मोतिहारी में अपराधियों ने ठेकेदार को गोली मार कर हत्या कर दी।

गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। शनिवार की देर शाम रिहाइसी एरिया स्थित एक रेस्टुरेंट पर तीन से चार की संख्या में रहे अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई।दो दिन पूर्व अररिया के एक पत्रकार की अपराधियों ने हत्या कर दी।उससे पूर्व दारोगा की हत्या हुई।

शुक्रवार की रात औरंगाबाद के नबीनगर में 15 वर्षीय किशोर की अपराधियों ने चाकू से गोद गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। रफीगंज के पौथु में भी ससुराल वालों ने बहु की हत्या कर दी।श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह अपराध नहीं दिखता।क्या वे बिहार में फिर से नरसंहार चाहते हैं।तो क्या तब उन्हें बिहार में बढ़ा अपराध समझ में आयेगा।

स्थिति स्पष्ट है कि अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों के आगे नतमस्तक हो चुके हैं और बिहार वादियों को उनके रहमों करम पर छोड़ चुके हैं। श्री सिंह ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी अब बिहार के इस हालत को देखकर शांत नहीं बैठेगी और बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडाराज एवं बढ़ते अफसरशाही के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

बिहार

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page