औरंगाबाद। 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर रुचि लेने वाली संस्था बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह स्मृति ट्रस्ट के तत्वाधान में गुरुवार को समाहरणालय के समीप ट्रस्ट के सभागार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक दूर दूर से आए रोगियों ने अपना इलाज कराया। ट्रस्ट के अध्यक्ष नीलमणि ने बताया कि चिकित्सा शिविर में 150 लोगों ने अपना इलाज कराया। इस शिविर में डॉक्टर महिपाल सिंह और डॉक्टर अभिषेक द्वारा मरीजों के द्वारा बताए गए रोग का इलाज किया गया और दवाईयां उपलब्ध कराई गई।
मरीजों में मुख्यत: डायबिटीज, हृदय रोग, हायपर टेंशन, ब्लड प्रेसर और जोड़ों के दर्द से ग्रसित रहे। जिन्हें उचित परामर्श के साथ दवाइयां दी गई। चिकित्सा शिविर से पूर्व आगत अतिथियों द्वारा बिहार केसरी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और राज्य निर्माण में उनके उल्लेखनीय योगदान की चर्चा की गई।