मांगे नहीं मानी गई तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
औरंगाबाद।बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के आह्वान पर जिला इकाई औरंगाबाद के तत्वाधान में मंगलवार को जिले के सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर ने काली पट्टी लगाकर काम किया।
अध्यक्ष आलोक रंजन पांडे ने बताया कि सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोगामर आईटी और स्टेनोग्राफर 11 नवंबर तक पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक काला पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताएंगे।
समायोजन नहीं होने के बाद 28 और 29 नवंबर को बिहार के राज्य के तमाम डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोगामर आईटी और स्टेनोग्राफर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद भी सरकार पहल नहीं करती है तो सभी लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे
इस अवसर पर संदीप कुमार सिन्हा, श्री नीलकमल प्रसाद, श्री दशरथ प्रसाद , रमेश प्रसाद , सुशील कुमार ,विनोद कुमार, कविता कुमारी, रेणु कुमारी,अभिषेक कुमार , जितेंद्र कुमार , अनुराग कुमार इत्यादि मौजूद थे।