औरंगाबाद।बिहार शिक्षा परियोजना,के द्वारा दिनांक 28.03.2025 को शहर के वैष्णवी हाईट्स होटल में एकदिवसीय क्षमतावर्धन संवर्द्धन एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के DEO, सभी डीपीओ, नये प्रभार प्राप्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंडों में पदस्थापित लेखा सहायक एवं बिहार शिक्षा
परियोजना, औरंगाबाद के सभी संभाग प्रभारी एवं कर्मी सम्मिलित हुए। सभी पदाधिकारियों विशेषकर नए प्रभार प्राप्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं मूल कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया, साथ ही शिक्षा विभाग के ज़िला इकाई के द्वारा
किस प्रकार कार्यों का संपादन किया जाता है, इससे भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के द्वारा किया गया एवं सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके द्वारा विभाग के नये दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।