औरंगाबाद।भाजपा अपनी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के कृत संकल्पित है । भाजपा विधायक के द्वारा नवरात्रा में पूजा पंडालों में सभी सनातन भक्तों को शास्त्र ( गीता ) और शस्त्र ( तलवार ) भेंट कर गौरवशाली सनातन परंपरा को प्रतिपादित किया है । राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन को वोट बैंक के खातिर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला ब्यान से बचना चाहिये । इतिहास गवाह है हिन्दू कभी भी शस्त्र का दुरुपयोग नही करता ।
हिन्दू धर्म मे शस्त्र और शास्त्र की व्यापक व्याख्या है , शास्त्रों की रक्षा शस्त्र करती है और शस्त्रों की शास्त्र ही नियंत्रित करती है । राजद प्रवक्ता को यदि तलवार बांटने से इतनी चिंता हो रही है तो राजद शासन काल मे बिहार में हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन और वह भी सत्ता के संरक्षण में पल्लवित होता था तब इनका ज्ञान और चिंता कहाँ था ? जब बिहार में हथियारों के बल में राजद शासन में हत्या , बलात्कार और अपहरण एक उद्योग के रूप विकसित हो चुका था तब राजद प्रवक्ता का कोई प्रतिक्रिया क्यो नही आती थी ?
क्या यह सच नही है कि राजद शासनकाल में ही सामूहिक नरसंहार सत्ता के संरक्षण में ही विकसित हुआ था ? शिल्पी हत्या कांड तो राजद शासन काल का चर्चित घटना थी क्या राजद इससे इंकार कर सकती है ? आज भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो हिन्दू संस्कृति के मूल भावनाओं के साथ सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास , और सबका प्रयास को आत्मसात कर कार्य कर रही है
,तब राजद को पेट मे दर्द हो रहा है,2005 में जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा जद यू की सरकार बनी तो बिहार से सत्ता संरक्षित अपहरण , बलात्कार और हत्या सामूहिक नरसंहार बीते दिनों की बात हो गयी बिहार में कानून के साथ न्याय की बाते बिहार की पहचान बन गयी बिहार के लोग राजद के झांसे में आने वाले नही है , अब बिहार विकास के लिये जाना जाता है,जबकि राजद शासन काल मे भ्रष्टाचार की कलंक से कलंकित था।