बिजली विभाग ने नगर थाने में तीन उपभोक्ता के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी,लगाया 1,13,267 रुपया जुर्माना

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद बिजली विभाग द्वारा रविवार को नगर थाने में बिजली चोरी मामले में तीन उपभोक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है और उनपर 1,13,267 रुपया जुर्माना लगाया है।

- Advertisement -
Ad image

जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि यह प्राथमिकी यमुना नगर शाहपुर निवासी तेतर देवी, अनिता देवी एवं ललिता देवी के विरूद्ध दर्ज कराई गई है।

जांच के क्रम में तीनों के घर मीटर को बाईपास कर अनधिकृत रूप से बिजली की चोरी की जा रही थी। जांच के बाद बकाया एवं जुर्माना के तौर पर तेतर देवी पर 56,568 रुपया, अनीता देवी पर 22,466 रुपया तथा ललिता देवी पर 34,233 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page