औरंगाबाद।ब्राह्मचारियों एवं साधू संतों का शक्ति केंद्र ऐतिहासिक पाताल गंगा मठ में अगली बैठक 4 अगस्त क़ो करने के लिए समाजसेवी दीपक गुप्ता क़ो संयोजक और उपेन्द्र यादव क़ो सह संयोजक नियुक्त किया गया l धार्मिक सभा में योग गुरु कृष्णा दूबे जी नें कहा पुराने काल में यहाँ के ग्रामीणों और भक्तो की प्यास बुझाने के लिए एक चिमटा से बाबा ज्ञानीनंद ब्रह्मचारी द्वारा प्रकट
गंगा स्रोत और बांझन कुंड क़ो विश्व पटल पर लाने के लिए यहाँ महोत्सव आयोजन की सोच सनातनियों के लिए गर्व का विषय l समाजसेवी सूरजदेव यादव जी नें अपनें विचार प्रकट करते हुए कहा पाताल गंगा मठ से जुडी बहुत सारे जमीन हैं इसलिए इसे धार्मिक दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए महोत्सव का आयोजन एक रामबाण सोच है l मठ के सचिव रविंद्र सिंह जी नें कहा महोत्सव आयोजन में जितनी मदद जरुरी
होगी उसे हमलोग मिलजुलकर न्यास समिति के सदस्य हर संभव मदद करेंगे एवं उन्होंने कहा की अब में बृद्ध हो गया हूँ इसलिए महोत्सव थोड़ा जल्द आयोजन करने की कृपा करें की मेरी नम आँखे ऐसी सुन्दरधार्मिक कार्यक्रम क़ो देख पाएं l इस नेक कार्य करने बैठक में आये सभी धार्मिक ब्यक्तियों क़ो रविंद्र जी नें फूल माला पहनाकर स्वागत कियें और मठ में लगे भोग प्रसाद स्वरुप दिये l
समाजसेवी रामधारी गुरूजी,उपेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव,निखिल कुमार ,कंचनदेव सिंह,अशोक यादव नें कहा पाताल गंगा से सटे रास्ते का भी चौड़ीकरण भी चल रहा है इसलिए इस मठ क़ो सौन्दरीयकरण के साथ महोत्सव आयोजन जैसी धार्मिक कार्यक्रम होनें लगेंगे तो पर्यटको का ध्यानआकर्षण इस पीठ के लिए बढेगा और देश दुनिया इसकी धार्मिक महत्ता क़ो जान पाएगी l
बैठक की मुख्य अतिथि महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी और जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह नें विचार देते हुए कहें की बिहार में महोत्सव आयोजन में औरंगाबाद जिला प्रथम पद हासिल कियें हुयें हैं और पाताल गंगा महोत्सव इस सदी का पंद्रहवाँ महोत्सव होगा l अगली बैठक 4 अगस्त क़ो आयोजन समिति का गठन, तिथि निर्धारण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी l