औरंगाबाद। शहर के दानी बिगहा स्थित केरल एवं नागालैंड के राज्यपाल रहे औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार के आवास पर रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती समारोह कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प एवं माला अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और भारत के लिए उनकी सोच जो धरातल पर उतरी उसकी चर्चा की।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, वरीय नेता अरविंद शर्मा, मृत्युंजय सिंह, शैलेंद्र जी, मृत्युंजय कुमार सिंह, श्याम बली पासवान, चुलबुल सिंह, कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह, संजीव सिंह, बच्चा सिंह, दिलीप सिंह, अयोध्या सिंह, बाके खान, विजय सिंह, धनंजय सिंह,अंकुल टोनी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।