छात्र छात्राएँ रघुनिबीघा औऱ महुआइन ग्राम में पुलिया निर्माण करने की कर रहें हैं मांग 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के देव मनिका अंतर्गत रघुनिबीघा औऱ महुआइन अंतर्गत बहने वाले केशर नदी में पुलिया निर्माण नहीं होनें के कारण छात्र छात्राओं संग ग्रामीणों क़ो आने जाने के लिए बहुत दिक्कत है l दो चकिया वाहन भी आने जाने के लिए मुश्किल है।

- Advertisement -
Ad image

बरसात के दिन में तो छात्र छात्राओं लगभग 1- 2 किलोमीटर घूमकर स्कूल आना पड़ता है। बताते चलें की रघुनिबीघा में 10+2 स्कूल है साथ में वर्तमान एक महिला कॉलेज निर्माणधीन स्तर पर है।

वरसात के दिन मरीज, गर्ववती महिला क़ो दुर्लभ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण औऱ छात्र रोहित सिंह, सुधांशु सिंह, ठाकुर ज्ञान सिंह, सतीश परमार आयुष सिंह, अनुभव सिंह, शुभम सिंह, निखिल सिंह सागर सिंह, छोटू सिंह,एवं अन्य लोग पात्राचार के माध्यम से पुलिया निर्माण के राज्य सरकार औऱ केंद्र सरकार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहें हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page