औरंगाबाद जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण संगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में छोटे उस्ताद कार्यक्रम के अगली कड़ी में आज के छोटे उस्ताद आर्यन राज पाठक को घोषित किया गया।इस निमित आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रविंद्र कुमार ने की।कार्यक्रम का उद्घाटन पृथ्वीराज
चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक जगदीश सिंह,कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, समाजसेवी अवधेश सिंह, रायपुरा निवासी नन्हक सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।उद्घोषक की जिम्मेवारी दानिका की छात्रा अमिषा गायकवाड़ ने निभाई।कार्यक्रम की शुरुआत में छोटे उस्ताद आर्यन राज पाठक ने हरमोनियम एवं तबले के संगत में राग में आवाज दुहराई तो उसके बाद लोकप्रिय भजन सांवली सूरत पे
मोहन दिल दिवाना हो गया गाया तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भक्ति भावना से ओत-प्रोत हो गए।दानिका द्वारा संचालित कार्यक्रम छोटे उस्ताद में मगध प्रमंडल के सात जिलों की सहभागिता होगी।7 जिलों के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकेंगे यह एक संगीत के माध्यम से बढ़ने का प्लेटफार्म है।आज के प्रतिभागी गया जिले के शेरघाटी से आए आर्यन राज पाठक ने छोटे उस्ताद के रूप में सराहनीय भूमिका
निभाई।मुख्य अतिथि संयोजक जगदीश सिंह ने कहा कि जिस तरह का कार्यक्रम दानिका द्वारा चलाया जा रहा है वह संगीत के दुनिया में एक सराहनीय पहल है जिसके माध्यम से लोग संगीत को जानेंगे समझेंगे एवं कम उम्र से ही संगीत के क्षेत्र में बढ़ने का प्रयास करेंगे।मौके पर शिक्षक वेद प्रकाश,मोहित सिंह ,अंजली सिंह,शिवांगी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।